Thursday, September 27, 2018

क्या होता है उभयचरी योग? व कैसे होते है उभयचरी योग में उतपन्न जातक? व क्यों फलित नही होता है उभयचरी योग?

क्या होता है उभयचरी योग? व कैसे होते है उभयचरी योग में उतपन्न जातक? व क्यों फलित नही होता है उभयचरी योग?

क्या होता है उभयचरी योग?
चन्द्रमा को छोड़ कर यदि कोई अन्य ग्रह सूर्य से दूसरे व बारहवे भावो में स्थित हो तो उभयचरी योग बनता है|
Ubhayachari-Yog1
कैसे होते है उभयचरी  योग में उतपन्न जातक?
उभयचरी योग में उतपन्न जातक राजा के समान अधिकार प्राप्त करता है|
उभयचरी योग में उतपन्न जातक सम्मानित होते है|
उभयचरी योग में उतपन्न जातक धनी होते है|
उभयचरी योग में उतपन्न जातक सुखी होते है|

क्यों फलित नही होता है उभयचरी योग?
चन्द्रमा को छोड़ कर यदि कोई अन्य ग्रह सूर्य से दूसरे व बारहवे भावो में स्थित हो तो उभयचरी योग बनता है, अब इस यहा तीन कारक ग्रह बनते है पहला सूर्य व दूसरा चन्द्रमा के अतिरिक्त दूसरे भाव में स्थित ग्रह व तीसरा चन्द्रमा के अतिरिक्त बारहवे भाव में स्थित ग्रह तो निम्न कारणों से जातक को उभयचरी योग कभी फलित नही होगा-


यदि सूर्य षष्ठ या अष्टम या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Ubhayachari-Yog2
राहु या केतु सूर्य से दूसरे या बारहवे भाव में स्थित हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा, क्युकी- राहु व केतु दोनों ही सूर्य के शत्रु होते है व दोनों ही छाया ग्रह होते है|
Ubhayachari-Yog3
यदि सूर्य से बारहवे भाव में स्थित ग्रह षष्ठ या अष्टम या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Ubhayachari-Yog4
यदि सूर्य से दूसरे भाव में स्थित ग्रह षष्ठ या अष्टम या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Ubhayachari-Yog5
सूर्य पूर्ण बली न हो अर्थात वो बाल अवस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था का हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|

सूर्य से दूसरे भाव में स्थित ग्रह पूर्ण बली न हो अर्थात वो बाल अवस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था का हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|


सूर्य से बारहवे भाव में स्थित ग्रह पूर्ण बली न हो अर्थात वो बाल अवस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था का हो तो भी जातक को उभयचरी योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|

मै आशा करता हू की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी| आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके बारे में हमें जरुर बताइयेगा| व आगे इसी तरह की ज्योतिष की जानकारी के लिए जुड़े रहिएगा..........


आप हमारे बाकि के ब्लोग्स भी यहाँ देख सकते है 


हमसे सम्पर्क करने के लिए मेल करे





Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: