Friday, October 19, 2018

क्या होता है सरस्वती योग? व कैसे होते है सरस्वती योग में उतपन्न जातक? व क्यों फलित नही होता है सरस्वती योग?

क्या होता है सरस्वती योग? व कैसे होते है सरस्वती योग में उतपन्न जातक? व क्यों फलित नही होता है सरस्वती योग?

क्या होता है सरस्वती योग?
यदि शुक्र, गुरु और बुध त्रिकोण ( 5, 9 ) या केन्द्र (1, 4, 7, 10 ) भावो में अथवा दितीय भाव में स्थित हो और इनमे से गुरु अपनी उच्च राशि या मित्र ( सूर्य, मंगल या चन्द्रमा ) राशिगत हो तथा गुरु बलवान हो सरस्वती योग तो होता है|
Saraswati-Yog1
कैसे होते है सरस्वती योग में उतपन्न जातक?

सरस्वती योग में उतपन्न जातक अति बुद्धिमान होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक नाट्य, गध-पध, गणित, अलंकार आदि के ज्ञाता होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक काव्य एवं प्रबन्ध शास्त्रों के रहस्य को उद्घाटित करने वाले होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक अपनी कीर्तिपताका फहराने वाले होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक धनवान होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक स्त्री-पुत्रादि से युक्त होते है|
सरस्वती योग में उतपन्न जातक श्रेष्ठ राजाओ द्वारा सम्पूजित होते है|

क्यों फलित नही होता है सरस्वती योग?
यदि शुक्र, गुरु और बुध त्रिकोण ( 5, 9 ) या केन्द्र (1, 4, 7, 10 ) भावो में अथवा दितीय भाव में स्थित हो और इनमे से गुरु अपनी उच्च राशि या मित्र ( सूर्य, मंगल या चन्द्रमा )  राशिगत हो तथा गुरु बलवान हो सरस्वती योग तो होता है अब यहा तीन कारक ग्रह बनते है पहला शुक्र व दूसरा गुरु व तीसरा बुध तो निम्न कारणों से जातक को सरस्वती योग कभी फलित नही होगा--

यदि शुक्र षष्ठ भाव या अष्टम भाव या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Saraswati-Yog2

यदि गुरु षष्ठ भाव या अष्टम भाव या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Saraswati-Yog3

यदि बुध षष्ठ भाव या अष्टम भाव या व्यय भाव का स्वामी हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|
Saraswati-Yog4
यदि शुक्र बालावस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था में हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|

यदि गुरु बालावस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था में हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|

यदि बुध बालावस्था, वृद्ध अवस्था या मृत अवस्था में हो तो भी जातक को सरस्वती योग कभी अपना पूर्ण फल नही देगा|


मै आशा करता हू की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी| आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके बारे में हमें जरुर बताइयेगा| व आगे इसी तरह की ज्योतिष की जानकारी के लिए जुड़े रहिएगा..........


आप हमारे बाकि के ब्लोग्स भी यहाँ देख सकते है 




हमसे सम्पर्क करने के लिए मेल करे


Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: